Uttrakhand Forest Fires: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग एक बार फिर से विकराल रूप ले रही है। वहीं दूसरी ओर इस मामले पर प्रदेश की सियासत भी गरमाई हुई है। कांग्रेस और BJP में वार – पलटवार का दौर जारी है।
Read Also: क्या होता है माइक्रो ब्रेक? जानें महिलाओं के लिए क्यों है जरुरी…
आपको बता दें, Uttrakhand में वनाग्नि एक बार फिर विकराल रूप ले रही है। प्रदेश में गुरुवार को 11 जगह जंगल में आग की घटनाएं सामने आईं, जिससे 13 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इसे मिलकर राज्य में अब तक वनाग्नि की घटनाएं बढ़कर 1167 हो गईं है। आग की लपटें अब अस्पतालों और आबादी क्षेत्र की तरफ तेजी से फैल रही हैं।
प्रदेश(Uttrakhand ) के जंगलों में बेलगाम आग की घटनाओं पर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी लगातार धामी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला प्रदेश है, ऐसे में गर्मियों के मौसम में हर वर्ष जंगलों में आग लगती है। मगर, सरकार ने इसको लेकर पहले से कोई व्यवस्था नहीं बनाई। ऐसे में सरकार इन घटनाओं को लेकर समय रहते क्यों नहीं जागती है।
Read Also: कितना तापमान सहन कर सकता है शरीर? जानें गर्मी बढ़ने से क्यों हो जाती है मौत..
इसके दूसरी तरफ कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए BJP के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का काम आरोप प्रत्यारोप करना है लेकिन वनाग्नि को लेकर सरकार पूरी मुस्तैद है। पहले भी आग पर काबू पाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर लगाए गए और अभी भी आग पर काबू पाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जा रही है और साथ ही लोगों को अवेयर भी किया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
