यमुनानगर(राहुल सहजवानी): सीएम फ्लाइंग की टीम ने बिलासपुर में एक राइस मिल पर रेड कर अवैध तरीके से स्टॉक किए गए गैस सिलेंडर पकड़े। यहां इस टीम को 1400 गैस सिलेंडर मिले हैं। ये सभी गैस सिलेंडर कॉमर्शियल हैं। जांच में पाया कि करीब 350 गैस सिलेंडर भरे हुए थे। यहां 19 और 47 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर मिले हैं। सीएम फ्लाइंग की टीम ने बताया कि अवैध रूप से यहां पर कमर्शियल सिलेंडर का गोदाम बनाया गया था जिसका कोई भी लाइसेंस और परमिट इनके पास नहीं है। इस सूचना पर ही कार्रवाई की गई है।
सीएम फ्लाइंग की टीम के अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि छछरौली रोड पर राइस मिल में रामखेडी में स्थित नीलकमल एजेंसी के संचालक के द्वारा कमर्शियल सिलेंडर को भारी संख्या में रखा जा रहा है। टीम जब यहां पहुंची तो राइस मिल के प्रांगण में एक बडा ट्रक भरे हुए गैस सिलेंडर सहित 1396 कमर्शियल गैस सिलेंडर पडे थे। जिनकी जांच करने पर पता चला कि 1057 सिलेंडर खाली व 339 सिलेंडर भरे हुए मिले हैं। एजेंसी संचालक के द्वारा गांव रामखेडी के समीप नीलकमल के नाम से गैस एजेंसी को ली हुई है नियम के अनुसार संचाल एजेंसी के गोदाम से ही भरे सिलेंडर ले सकता है व भरे हुए गैस सिलेंडर की गाडी भी गोदाम में उतरवाई जा सकती है।
सीएम फ्लाइंग अधिकारी हितेंद्र कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी की बिलासपुर से छछरौली रोड के पास राइस मिल है। वहां पर अवैध रूप से बिना किसी परमिट के बिना किसी लाइसेंस के कमर्शियल सिलिंडर का गोदाम बनाया हुआ है। इस सूचना पर हमने एएफएसओ के साथ छापेमारी की। स्थानीय पुलिस को बुलाकर जो भी कानूनी कार्रवाई बनती है उनके विरुद्ध करवाई जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

