Burari: पुलिस का अमानवीय चेहरा फिर आया सामने, थाने के बाहर शव रख परिजनों ने की इंसाफ की मांग

Burari Road Accident:

Burari Road Accident: बुराड़ी थाना पुलिस की एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। सड़क हादसे के 48 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस की तरफ से नहीं की गई कार्रवाई। आखिरकार सड़क दुर्घटना में घायल हुए 21 वर्ष के युवक अंकित की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिवार ने दिल्ली पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन पुलिस की तरफ से समय पर कार्यवाही न करने के चलते पीड़ित परिवार नाराज होता हुए नजर आया। पीड़ित परिवार मृतक अंकित के शव को थाने के गेट पर रखकर 100 फुटा रोड को जामकर जोरदार प्रदर्शन किया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Read also-  Crime News: कौशांबी में रिश्तों का कत्ल, बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर बुजुर्ग बाप की ले…

प्रदर्शनकारी पीड़ित परिवार का आरोप है कि हादसे के बाद पुलिसकर्मी द्वारा सीसीटीवी खंगालने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तरफ से रिश्वत बतौर पैसे मांगे गए थे। पैसे ना देने पर पुलिस ने मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया। साथ पीड़ित परिवार ने बताया कि अंकित अपने परिवार में इकलौता लड़का था और दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रहा था। यह परिवार बुराडी की सत्य विहार खड्डा कॉलोनी में रह रहा था। हर रोज की तरह सुबह के वक्त अंकित अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था लेकिन जैसे ही अंकित अपने घर से कुछ ही दूरी पर 100 फुटा रोड जनता मेडिकल स्टोर के पास पहुंचा।

Read also- Rajasthan: 20 लाख की रिश्वत मामले में बुरे फंसे विधायक जय कृष्ण पटेल, ACB ने की कार्रवाई

वहां पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टाटा एस टेंपो ने जोरदार टक्कर मारी। जिसमें अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें पूरा घटनाक्रम साफ देखा जा सकता है। परिवार ने सीसीटीवी के आधार पर पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस की तरफ से लगातार परिवार को कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन मिलता रहा और आखिरकार 48 घंटे बाद घायल अंकित की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों का दिल्ली पुलिस के ऊपर गुस्सा फुटा ओर बुराडी थाने के बाद शव रख कर परिवार में प्रदर्शन शुरू कर दिया।
फिलहाल यह प्रदर्शन करीब डेढ़ घंटा चला जिसके चलते सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। साथ ही तेज गर्मी की वजह से राहगीर भी ट्रैफिक जाम की वजह से परेशान होते हुए नजर आए लेकिन बरारी थाना पुलिस इस ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए और परिवार को आश्वासन देने सामने नजर नही आये। आगे का डेढ़ घंटे चले इस प्रदर्शन के बाद कुछ पुलिसकर्मी आए और शव को दिल्ली पुलिस की गाड़ी में रखकर फिर से अस्पताल ले गए और ट्रैफिक जाम को खुलवाया। परिवार की मांग है कि उन्हें इंसाफ मिले और सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हो लेकिन अभी भी परिवार को पुलिस की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नही मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *