वायनाड में भूस्खलन राष्ट्रीय आपदा, राष्ट्र को केरल के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए – Arif Mohammad Khan

Wayanad Tragedy:

Wayanad Tragedy: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को लोगों से वायनाड त्रासदी के पीड़ितों के लिए दान करने का आग्रह करते हुए कहा कि ये एक राष्ट्रीय त्रासदी है।इस बीच, वायनाड जिले में भूस्खलन राहत के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में दान के संबंध में पारदर्शिता तय करने के लिए, केरल सरकार ने रविवार को पैसा के इस्तेमाल के बारे में प्रश्नों के समाधान के लिए शिकायत निवारण कक्ष खोले गए हैं।

Read Also: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, बोधगया में डूबे कई गांव

ये बड़ी ही हृदय विदारक घटना है। और मैं आपके माध्यम से कहना चाहता हूं और हर जगह भी कह रहा हूं कि ये केरल की त्रासदी नहीं। इसको राष्ट्रीय त्रासदी मानना चाहिए। ऐसे ये इतना इंपॉर्टेंट नहीं हैं। इंपॉर्टेंट है भावना। केरल के लोगों को ये लगना चाहिए सुदूर दक्षिण है। केरला वालों को लगना चाहिए हमारे दर्द में बाकी पूरा देश शरीक है।”मैं तो यहीं अपील करना चाहूंगा कि चाहे दो रुपये हो, पांच रुपये हो या दस रुपये हो इसके जरिए अपना दर्द और ये बात कि हम उनके दर्द में शरीक है, उसकी अभिव्यक्ति होगी।”

Read Also: Weather Update Today: दिल्ली में आज फिर बरसेंगे बदरा! मौसम विभाग ने जारी किया

358 से ज्यादा लोगों की मौत – आपको बता दें कि 30 जुलाई को वायनाड के मेप्पाडी, मुंडक्कई टाउन और चूरलमाला में तीन बड़े भूस्खलन होने से पूरा गांव ही तबाह हो गया. शनिवार को मरने वालों की संख्या 358 तक पहुंच गई थी ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *