(प्रदीप कुमार)Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर दिल्ली में चर्चा के लिए आज अहम बैठक की है।बैठक के बाद कांग्रेस अलायंस कमेटी के संयोजक मुकुल वासनिक ने कहा कि चुनाव के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई है।मुकुल वासनिक ने कहा कि हमने आगामी चुनाव को लेकर बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की है। बातचीत आगे भी जारी रहेगी और हम दोबारा मिलेंगे और उसके बाद ही सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेंगे।
Read also-लोक सभा अध्यक्ष मध्य प्रदेश विधानमंडल के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने इस बैठक में हिस्सा लिया है।वही राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश भी बैठक में मौजूद रहे हैदोनों दलों के नेताओं की बीच ये बैठक करीब ढाई घंटे तक चली है।खबर है कि बैठक में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, पंजाब के साथ ही हरियाणा और गुजरात में सीटों के बंटवारें पर भी चर्चा की है।बैठक में हालांकि, सीटों के बंटवारे पर अंतिम सहमति नहीं बन सकी। कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि दोनों दलों के बीच अच्छे माहौल में बातचीत हुई है।वासनिक ने कहा है कि अगली बैठक में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इस बैठक से पहले ही आम आदमी पार्टी सांसद संदीप पाठक ने साफ किया था कि कांग्रेस के साथ होने वाली बैठक में सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि उन सभी राज्यों पर चर्चा होगी जहां आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि और संगठन चुने गए हैं।बहरहाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात में एक सीट पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार के नाम का एलान पहले ही कर चुके हैं जबकि पंजाब कांग्रेस की इकाई आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का पुरजोर विरोध कर रही है,इसके चलते दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे का क्या फॉर्मूला निकलता है बड़ा सवाल बना हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
