अंबाला- हरियाणा में नए साल के पहले ही दिन ही अपराधियों ने अपराध को अंजाम देना शुरू कर दिया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक युवक को उसके घर से चंद कदम दूर जाकर ही मौत के घाट उतार दिया। नए साल पर परिवार में खुशियां आने से पहले ही गम ने दस्तक दे दी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
आपको बता दें, अंबाला में सामने आ रही आपराधिक घटनाएं साफ कर रही हैं कि अपराधियों को पुलिस का तनिक भी भय नहीं है तभी तो वे इतनी बेरहमी से और बुलंद हौसले के साथ हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने का दावा करती है मगर वहीं अपराधी अपराध को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। अंबाला छावनी के महेश नगर थाना क्षेत्र से हत्या का ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी जाती है। फिलहाल मृतक के शव को अंबाला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है और पुलिस मामला दर्ज करके हत्यारों की खोज में जुट गई है।
Read Also: हिट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल पर बैठे ट्रांसपोर्टर, कामकाज पूरी तरह से ठप
अंबाला में नव वर्ष के पहले ही दिन महेश नगर इलाके में एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब उन्हें पता चला कि कुछ लोगों ने उनके बेटे, भाई की हत्या कर दी है। मृतक का नाम संजय राणा बताया जा रहा है। मृतक के भाई नवीन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई संजय राणा बाहर बनी बैठक में ताला लगाने जा रहा था कि वहां पहले से खड़े युवकों ने घेरकर तलवारों और बोतलों से हमला बोल दिया और उसकी हत्या कर दी। मृतक के भाई ने बताया कि एक साल पहले उसकी किसी से कहा सुनी हो गई थी और उसका बदला लेने के लिए उन्हीं लोगों ने उसके भाई की हत्या कर दी। परिजनों की मांग है कि हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
नववर्ष पर जहां लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर खुशियां मना रहे थे वहीं दूसरी ओर अंबाला छावनी के महेश नगर इलाके में एक घर में मातम छा गया। 45 वर्षीय एक युवक की अज्ञात व्यक्तियों ने तेज धार हथियारों से हत्या कर दी। हत्यारे मौके से फरार होने में सफल हो गए। इस मामले की जानकारी देते हुए थाना महेश नगर के SHO ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि देर रात बब्याल इलाके में एक व्यक्ति की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई है। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है, जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
