Lok Sabha चुनाव के नतीजों ने भारत को फिर से सांस लेने का मौका दिया- कांग्रेस सांसद Manish Tiwari

Manish Tewari on Lok Sabha Election :

Manish Tewari on Lok Sabha Election : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे संख्या बल के लिहाज से नहीं, बल्कि इस मायने में अहम हैं कि एक बार फिर से भारत को सांस लेने और देश की संस्थानों को काम करने का मौका मिला है।पीटीआई को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बात को माने या न माने, लेकिन कुछ मुद्दों पर सरकार के हालिया ‘‘यू-टर्न’’ गठबंधन राजनैति की वास्तविकताओं को दिखाते हैं।

Read also-बंगाल की घटना पर बीजेपी नेता नलिन कोहली बोले-पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था ठप हो गई है

240 सीटें पर सिमटी BJP- मनीष तिवारी ने कहा, “आपको 2023 के नवंबर-दिसंबर तक पीछे जाने की जरूरत है, जो 2003 के नवंबर-दिसंबर के समान थे। उस समय भी बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की थी। ये इंडिया शाइनिंग का दौर था।उसके बाद 2004 के चुनावों में जो हुआ, वो इतिहास है जिसे मुझे दोहराने की ज़रूरत नहीं है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए और भारतीय जनता पार्टी वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है लेकिन बीजेपी 240 सीटें पाकर बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई।वहीं दूसरी तरफ़ ‘इंडिया’ गठबंधन ने कड़ी चुनौती देते हुए 234 सीटों पर जीत हासिल की।

Read also-अल्मोड़ा में भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर, रास्ता रुकने से एंबुलेंस भी फंसी

भारत को फिर से सांस लेने का मौका दिया – तिवारी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि 2024 का चुनाव संख्या बल के संदर्भ में अहम था, बल्कि ये इसको लेकर महत्वपूर्ण था कि इसने भारत को फिर से सांस लेने का मौका दिया।ये पूछा जाने पर कि क्या कांग्रेस के अंदर कभी ‘जी23’ ग्रुप ने संगठनात्मक सुधारों का आह्वान किया था और जो मांगें की गई थीं, क्या वे पूरी हो गईं? इस पर तिवारी ने कहा कि उस समय किए गए इस प्रयास को संकीर्ण नजरिये से देखना इसका गलत अर्थ निकालना होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *