18वीं लोक सभा का दूसरा सत्र सम्पन्न हुआ, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जानकारी दी 

18th Lok Sabha: अठारहवीं लोक सभा का दूसरा सत्र, जो 22 जुलाई 2024 को आरंभ हुआ था, आज सम्पन्न हो गया वहीं राज्यसभा का 265 वा सत्र भी संपन्न हो गया है।अठारहवीं सभा के दूसरे सत्र के समापन पर विदाई भाषण देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभा को बताया कि सत्र के दौरान 15 बैठकें हुईं, जो 115 घंटे तक चलीं।ओम बिरला ने कहा कि सत्र के दौरान सभा की कार्य-उत्पादकता 136 प्रतिशत रही ।ओम बिरला ने सभा को यह भी बताया कि दिनांक 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री ने सदन में केंद्रीय बजट (2024-2025) पेश किया। 2024-25 के केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा 27 घंटे 19 मिनट तक चली और इस चर्चा में 181 सदस्यों ने भाग लिया। वित्त मंत्री ने दिनांक 30 जुलाई 2024 को चर्चा का उत्तर दिया।

Read Also: IYC स्थापना दिवस और भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर दिल्ली कांग्रेस कर रही इस कार्यक्रम का आयोजन

उन्होंने आगे यह बताया कि सभा ने 30 जुलाई, 2024 से 5 अगस्त, 2024 तक कुछ चयनित मंत्रालयों/ विभागों की अनुदानों की मांगों पर चर्चा की और चर्चा के बाद अनुदान मांगों को पारित किया गया। दिनांक 5 अगस्त 2024 को केन्द्रीय बजट से संबंधित विनियोग विधेयक पारित किया गया।ओम बिरला ने सभा को यह जानकारी भी दी कि सत्र के दौरान 12 सरकारी विधेयक पुरःस्थापित किए गए तथा 4 विधेयक पारित किए गए। पारित किए गए महत्वपूर्ण विधेयक हैं: –

1. वित्त विधेयक, 2024;
2. विनियोग विधेयक, 2024;
3. जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक, 2024; और
4. भारतीय वायुयान विधेयक, 2024.

ओम बिरला ने कहा कि सत्र के दौरान 86 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए। शून्य काल के दौरान सदस्यों ने अविलंबनीय लोक महत्व के 400 मामले उठाए और नियम 377 के अधीन 358 मामले उठाए गए।

Read Also: पृथ्वी के आंतरिक हिस्से की गति को लेकर वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा 

ओम बिरला ने आगे बताया कि सत्र के दौरान निदेश 73क के अधीन 25 वक्तव्य, सरकारी कार्य के बारे में संसदीय कार्य मंत्री द्वारा 2 वक्तव्य और मंत्रियों द्वारा तीन ‘सुओ मोटो स्टैट्मेन्ट’ सहित कुल 30 वक्तव्य दिए गए। सत्र के दौरान, कुल 1345 पत्रों को सभा पटल पर रखा गया।

ओम बिरला ने जानकारी दी कि दिनांक 22 जुलाई 2024 को ओलंपिक खेलों के लिए भारत की तैयारियों के संबंध में नियम 193 के तहत एक अल्पकालिक चर्चा हुई। इसी तरह दिनांक 31 जुलाई, 2024 को देश के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन और बाढ़ के कारण जान-माल के नुकसान के विषय पर नियम 197 के अधीन एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लिया गया।ओम बिरला ने कहा कि जहां तक गैर सरकारी सदस्यों के कार्यों का संबंध है, इस सत्र के दौरान 65 गैर सरकारी विधेयक पुरःस्थापित किए गए। देश में हवाई किराए को विनियमित करने के लिए उचित उपायों के विषय पर शफी परम्बिल द्वारा प्रस्तुत गैर सरकारी सदस्य के संकल्प पर सभा में 26 जुलाई, 2024 को चर्चा हुई।हालांकि, इस संकल्प पर चर्चा पूरी नहीं हुई।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभा को बताया कि सत्र के दौरान सभा ने 23 जुलाई, 2024 को तंजानिया की नेशनल असेंबली की स्पीकर एवं IPU की अध्यक्ष, महामहिम सुश्री तुलिया एक्सन और 1 अगस्त, 2024 को जापान से आए संसदीय शिष्टमंडल का स्वागत किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *