दिल्ली सरकार संविधान रचियता बाबा अंबेडकर साहब के जीवन पर आधारित शो का आयोजन करने जा रही है दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 25 फरवरी से यह शो आयोजित होने जा रहा है। 12 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम के रोजाना दो शो होंगे। पहला शो शाम 4 बजे और दूसरा जो शाम 7 बजे होगा। इस शो को देखने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन सीटें लिमिटेड होने की वजह से टिकटों को ऑनलाइन बुक करना होगा। टिकट बुक करने के लिए 8800 009938 पर डायल करना होगा या फिर बाबासाहेब म्यूजिकल डॉट इन पर लॉगिन करके भी टिकट बुक किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक यह देश का बड़ा शो होगा। इसमें 100 फीट की स्टेज होगी जिसमें 40 फुट की रिवाल्विंग स्टेज होगी।
Read Also Quad विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हिस्सा लिया
बाबासाहेब आंबेडकर को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में बहुत से लोग बाबासाहेब के भक्त हैं और मैं खुद भी इनकी पूजा करता हूं। मुख्यमंत्री के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को बाबासाहेब के जीवन के संघर्ष के बारे में पता चल सकेगा, कि कैसे वो गरीब दलित लोगों के न्याय के लिए लड़े। बाबा साहेब का किरदार बॉलीवुड हस्ती रॉनित रॉय निभाएंगे।
दिल्ली सरकार की तरफ से यह कार्यक्रम पहले 5 जनवरी से शुरू होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इस कार्यक्रम को पोस्टपोन करना पड़ा था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

