Ayodhya Visitors: अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। बीते दो महीनों में श्रद्धालुओं की संख्या में लगभग 50-60% की गिरावट आई है, इससे जिले की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ा है। पहले धार्मिक पर्यटन ने स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा दिया था। बाजारों में चहल-पहल होती थी और होटल पूरी तरह से बुक थे। लेकिन राम नवमी के बाद से होटल खाली हो गए हैं और बाजार सुस्त हो गए हैं।
लोग बता रहे हैं कि गिरावट के लिए कई कारणों को जिम्मेदार माना जा रहा है। कुछ प्रमुख कारणों में ज्यादा गर्मी और भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव शामिल हैं। बीते कुछ दिनों से अयोध्या मंदी से जूझ रहा है। धार्मिक पर्यटन को फिर से बढ़ाने के लिए कुछ अहम कदम उठाए जाने की मांग हो रही है। इनमें बुनियादी ढांचे का विकास, किफायती आवास और नियम कायदों में थोड़ी ढील की मांग शामिल हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
