दिल्ली-NCR में प्रदूषण के कारण यहां की हवा सांस लेने लायक नहीं है। प्रदूषण के चलते दिल्ली के लोग परेशान हैं। बीते कुछ दिनों से दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर 350 से भी ज्यादा दर्ज किया गया है। फिलहाल आज दिल्ली-NCR में दिवाली से पहले हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला है, लेकिन प्रदूषण का खतरा बरकरार है।
Read Also: त्योहारों में यात्रियों के लिए किए खास इंतजाम, 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
आपको बता दें, दिल्ली-NCR में प्रदूषण का खतरा अभी भी है बरकरार है। हालांकि शनिवार सुबह तेज हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है। लगातार तीसरे दिन दिल्ली के AQI में ये गिरावट दर्ज की गई है। मगर आसमान में सफेद धुंध और यमुना में जहरीला झाग अभी भी देखा जा रहा है। आज सुबह 6 बजे तक आनंद विहार में AQI 364, जहांगीरपुरी 284 और चांदनी चौक में 196 दर्ज हुआ है।
Read Also: IGC: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जर्मन समकक्ष से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा ?
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक, आज सुबह 7 बजे तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का AQI लेवल कुछ इस प्रकार रहा। दिल्ली के अलीपुर में AQI 248, आनंद विहार में 364, अशोक विहार में 246, आया नगर में 194, बवाना में 262, चांदनी चौक में 194, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 224, द्वारका सेक्टर-8 में 237, IGI एयरपोर्ट में 200, दिलशाद गार्डन में 213, दिल्ली ITO में 213, जहांगीरपुरी में 280, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 184, लोधी रोड में 200, मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में 234, मुंडका में 309, नजफगढ़ में 193, नरेला में 216, नेहरू नगर में 256, नॉर्थ कैंपस DU में 213, ओखला फेज-2 में 213, पटपड़गंज में 247, पंजाबी बाग में 252, पूसा में 218, रोहिणी में 245, सोनिया विहार में 241 और वजीरपुर में AQI 281 दर्ज किया गया है, वहीं अन्य इलाकों में भी AQI लेवल कुछ इसी प्रकार है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App