Maha Kumbh Traffic Jam: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान मंगलवार सुबह भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला।रीवा रोड और लेप्रोसी चौराहा के पास कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम रहा। जाम की वजह से शहर में कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगा। अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगा चुके हैं।
Read also-MP Accident: रीवा में महाकुंभ से आ रहे तीर्थयात्रियों की कार ट्रक से टकरा गई, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
26 तारीख कोमहाकुंभ का अंतिम दिन – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ अब समापन की ओर है। 26 तारीख को शिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ का अंतिम दिन है।इस भव्य और दिव्य महाकुंभ में देश और दुनिया से काफी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।महाकुंभ के अंतिम दिन, महाशिवरात्रि के पावन मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
महाकुंभ में लगा श्रद्धालुओं का तांता- आस्था के सबसे बड़े समागम प्रयागराज महाकुंभ में देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आना जारी है।आधिकारिक बयान के अनुसार, अब तक 62 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगाकर दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में हिस्सा ले चुके हैं।यूपी सरकार ने कहा कि 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है, अनुमान है कि रोजाना एक करोड़ श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।भव्य आयोजन में सनातन धर्म के अलग-अलग संप्रदायों के साधु-संतों के साथ-साथ देश और दुनिया भर से तीर्थयात्री शामिल हुए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
