ब्रिटेन के नए शासक किंग चार्ल्स तृतीय की आज ताजपोशी होनी है। किंग चार्ल्स के राज्यभिषेक में शामिल होने के लिए 100 राष्ट्राद्यक्षों, राजपारिवारों और कई हस्तियों को भी न्योता दिया गया है। किंग चार्ल्स की ताजपोशी में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ समेत कई हस्तियां भी इस समारोह की गवाह बनेंगी।
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और सोनम कपूर आज लंदन में किंग चार्ल्स III के राज्यभिषेक समारोह में आमंत्रित भारतीयों में शामिल हैं। आधिकारिक तौर पर उपराष्ट्रपति धनकड़ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह अपनी पत्नी सुदेश धखड़ के साथ शाही कार्यक्रम के लिए एक दिन पहले लंदन पहुंच गए हैं।
Read also:Flipkart Sale में सस्ते में मिल रहा iPhone 13, कई हजार का चल रहा डिस्काउंट
रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड एकट्रेस सोनम कपूर किंग चार्ल्स के कोरेनेशन कॉन्सर्ट में लियोनेल रिची, कैटी पेरी और टॉम क्रूज जैसे स्टार्स के साथ मंच साझा करेंगी। उन्हें किंग चार्ल्स-3 के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में एक एक्सक्लूसिव स्पोकन वर्ड पीस देने के लिए आमंत्रित किया गया है, वह विंडसर कैसल,यूनाइटेड किंगडम में स्टीव विनवुड और विशेष कॉमनवेल्थ वर्चुअल गाना गाने वालों का परिचय देंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

