करनाल, (विकास मेहला): हरियाणा के करनाल में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए है कि, अब यह रात को नहीं बल्कि दिन में ही चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। बीते दिन यानी शनिवार को दिन दहाड़े चोरों ने पाश एरिया सेक्टर 13 में दो घरों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि, सेक्टर 13 में रहने वाले बीएसएनएल से सेवानिवृत राजेंद्र सिंह और उनका परिवार करीब 20 दिनों से कनाडा गया हुआ है। घर सूना था, जहां दिन के समय ही चोर घुस गए।
हालांकि, आसपास के लोगों ने घर का मेन गेट खुला दिखा तो चोरी की आशंका हुई, जिसके बाद डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर 13 स्थित चौकी से पुलिस टीम जब वहां पहुंची, तो घर में सामान बिखरा मिला। घर से कुछ सामान गायब भी मिला। यहां तक की चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी चुरा ले गए। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तो वहीं वारदात की जांच शुरू कर दी। उधर यह भी बताया जा रहा है कि इसी घर के पास चंद्रमोहन टंडन के घर में भी चोर घुस गए। यह घर भी उस समय खाली था और परिवार के लोग किसी काम के चलते गुरुग्राम गए हुए थे। Haryana News in hindi,
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने यहां भी जांच की। घर में सामान बिखरा मिला और अलमारी, लॉकर आदि खुले पड़े मिले। बताया जा रहा है कि इनके परिवार में कुछ समय ही पहले शादी हुई थी तो घर में काफी सोना रखा हुआ था। चोर एक घर में से चोरी करने के बाद सीसीटीवी कैमरों के साथ जुड़ा हुआ Dvr भी ले गए , जबकि एक घर के सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े थे। वहीं गली के सीसीटीवी कैमरों में कुछ लोग नज़र आ रहे हैं जो संदिग्ध हैं। Haryana News in hindi,
सेक्टर 13 जहां पाश एरिया है तो वहीं इसी सेक्टर में पुलिस चौकी भी स्थित है। इसके बावजूद दिन के समय ही आसपास के दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया जाता है, जिससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। हालांकि पुलिस ने दोनों वारदातों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि दिन दहाड़े ऐसी वारदातों से स्पष्ट है कि चोरों में पुलिस का कोई भय नहीं रहा है। इनके हौसले बुलंद है। उधर जांच अधिकारी राजबीर सिंह का कहना है कि अभी यह नहीं पता चल पाया कि दोनों घरों से क्या-क्या चोरी किया गया है। शिकायत मिलने पर ही पूरी जानकारी मिल सकेगी। आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
