(अंशिका राणा)- REWARI NEWS-हरियाणा के रेवाड़ी में कानपुर जैसी घटना देखने को मिली, जहां चोरों ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद 10 रुपये चढ़ाएं और जाते समय मंदिर के दानपात्र में रखा कैश ले गया। कुछ समय पहले ऐसा ही मामला कानपुर में देखने को मिला, वहां चोरों ने पहले 59 लाख की चोरी की और अपने गांव के मंदिर में भंडारा करवाया।
रेवाड़ी के धारूहेड़ा कस्बे के विकास नगर के एक मंदिर में देर रात दो चोर मंदिर में दाखिल हुए और आकर बैठ गए। चोरों ने पहले हनुमान मंदिर में हनुमान मंदिर चालीसा का पाठ किया,पाठ के बाद दिया जलाकर आरती में 10 रुपये चढ़ाए। इस सबके बाद चोरों ने मौका देखते ही मंदिर के दानपात्र में रखें 5 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। चोरी की ये वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना पंचमुखी हनुमान मंदिर की है। एक चोर मंदिर के दानपात्र के पास बैठकर चालीसा पढ़ने लगा और मौका देखकर दानपात्र का ताला तोड़ दिया।
Read also-दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाड़ी-बस में भीषण भिड़ंत, 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना बंद होने के बाद चोर मौका पाकर मंदिर में रखे दानपात्र में से 5 हजार रुपये चोरी करने के बाद फरार हो गया। पुजारी को भी इस घटना के बारे में कुछ न पता होते हुए मंदिर का कपाट बंद करके चला गया और अगली सुबह आया तो दानपात्र के ताला टूटा मिला। पुजारी ने घटना का पता चलते ही सेक्टर 6 के पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज को देख और एफआईआर दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

