बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी का कटा पत्ता, BCCI ने दिया बड़ा झटका

INDIA VS BANGLADESH:
INDIA VS BANGLADESH: भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ सात अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया जाएगा।बीसीसीआई (BCCI) की वर्कलोड मैनेजमेंट पॉलिसी के तहत ये फैसला लिया गया है।टेस्ट मैचों में भारत के नंबर तीन के बल्लेबाज गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल के साथ टीम के टॉप ऑर्डर के अहम खिलाड़ी हैं। उनके इस सीजन में सभी 10 टेस्ट खेलने की उम्मीद है।

Read also-केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर सियासत तेज,सामने आई BJP नेताओं की बड़ी प्रतिक्रिया

चेन्नई में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया – शुभमन  के अलावा कुछ और अहम खिलाड़ियों को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को ध्यान में रखते हुए आराम दिया जाएगा।भारत अपने आगामी अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरुआत 19 सितंबर से चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ करेगा। इसके बाद 27 सितंबर से कानपुर में दूसरा मैच खेला जाएगा।

टी20 मैच 7 अक्टूबर को खेला जाएगा- शुभमन गिल को बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। अगर आप कार्यक्रम पर नजर डालें तो तीन टी20 मैच 7 अक्टूबर (ग्वालियर), 10 (दिल्ली) और 13 अक्टूबर (हैदराबाद) को खेले जाएंगे। 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शुरू होगा। इसलिए तीन दिनों के बदलाव के साथ गिल को ब्रेक देना महत्वपूर्ण है।”

Read also-दुनिया का सबसे गंदा शख्स, गर्म चाय को जूते से निकालकर छाना फिर किया ऐसा काम, देख लोगों के उड़े होश

आपको बता दें कि  शुभमन गिल ने अब तक 21 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम एक शतक, तीन अर्द्धशतक के अलावा लगभग 140 की स्ट्राइक रेट है।उन्हें हाल ही में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था, जिसे भारत ने 4-1 से जीता था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *