Thomas Cup: भारत का खिताब बरकरार रखने का टूटा सपना, क्वार्टर फाइनल में चीन ने 3-1 से हराया

Thomas Cup: India defeated China 3-1 in quarter-finals, Thomas and Uber Cup 2024 , Uber Cup , Indian mens badminton team , Indian womens badminton team , Thomas and Uber Cup 2024 in Chengdu , China , HS Prannoy-youtube-facebook-twitter-google

Thomas Cup: मौजूदा चैंपियन भारत थॉमस कप बैटमिंटन टूर्नामेंट का खिताब बकरार रखने में नाकाम रहा। मेजबान चीन ने गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में भारत को 3-1 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीतने की उसकी उम्मीदों को तोड़ दिया। लक्ष्य सेन इकलौते भारतीय खिलाड़ी रहे जो चीन की चुनौती को पार कर पाए।

Read Also: Punjab: अमृतसर के विकास के लिए भारतीय अमेरिकियों ने 10 करोड़ डॉलर देने का किया वादा

वहीं उबेर कप में भारतीय महिला टीम की चुनौती भी खत्म हो गई। उसे जापान ने 3-0 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। वर्ल्ड मेंस टीम चैंपियनशिप थॉमस कप में दो साल पहले भारत के लिए पहला खिताब जीतने वाले देश के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए गुरुवार का दिन काफी मुश्किल रहा। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय, तीसरे नंबर की जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी और ध्रुव कपिला और साई प्रतीक की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। एशियाई खेल 2023 के टीम फाइनल में भी भारत और चीन की टक्कर हुई थी, तब भी चीन ने 3-2 से जीत हासिल कर खिताब जीता था।


भारतीय टीम बुधवार को इंडोनेशिया के खिलाफ 1-4 की शिकस्त के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही थी। चीन की टीम भारत के खिलाफ बेहतर लय में नजर आई और उसने मौजूदा चैंपियन को कोई मौका नहीं दिया। भारत की ओर से सबसे पहले प्रणय उतरे जिन्हें कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी शी यु की के खिलाफ 66 मिनट में 21-15 11-21 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी और चीन ने 1-0 की बढ़त बना ली।

हार के बाद प्रणय ने कहा ने कहा कि एक दिन का ब्रेक मिलने से चीन के खिलाड़ी तरोताजा थे। उनके मुातबिक मैच के तीसरे गेम ने बहुत बड़ा अंतर पैदा कर दिया। प्रणय के मुताबिक इंडोनेशिया से मिली हार के बाद हर कोई निराशा था। ऐसे में चीन के दर्शकों के सामने 13 से 14 घंटे से भी कम वक्त में इतना बड़ा मैच खेलना मानसिक रूप से बड़ी चुनौती है क्योंकि आप इंडोनेशिया जैसे बड़े विरोधी से हार गए।

Read Also: IPL 2024: कप्तानी छिनने पर रोहित शर्मा ने क्यों कहा सब कुछ आपके हिसाब से नहीं होता?

भारत की ओर से सबसे पहले प्रणय उतरे जिन्हें कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी शी यु की के खिलाफ 66 मिनट में 21-15 11-21 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी और चीन ने 1-0 की लीड ले ली। वहीं सात्विक और चिराग को लगातार दूसरे दिन शिकस्त झेलनी पड़ी। उन्हें लियांग वेई केंग और वैंग चैंग की दुनिया की नंबर एक जोड़ी के खिलाफ 15-21 21-11 12-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे चीन ने 0-2 की लीड ले ली। लक्ष्य ने इसके बाद ली शी फेंग को 13-21 21-8 21-14 से हराकर भारत को वापसी दिलाने की कोशिश की। ध्रुव और साई हालांकि इसके बाद रेन शियांग यू और ही जी टिंग की दुनिया की 11वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 10-21 10-21 से हार गए जिससे भारत की उम्मीद टूट गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *