(आकाश शर्मा) Tiger-3 – बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर-3’ इस वक्त चर्चा में है। फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में मेकर्स ने ‘टाइगर-3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया है। इस ट्रेलर में दर्शकों को सलमान के साथ कैटरीना का एक्शन लुक देखने को मिल रहा है। साथ ही इसमें इमरान हाशमी की भी झलक नजर आ रही है।….Tiger-3
फिल्म के ट्रेलर में इमरान हाशमी को ज्यादा स्क्रीन टाइम न मिलने से उनके फैंस काफी निराश हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया है। इसी तरह एक मशहूर एक्टर ने दावा किया है कि फिल्म में इमरान के सीन काट दिए गए हैं।
Read also- Operation Ajay: स्पाइसजेट का विमान इजराइल से 286 यात्रियों को लेकर पहुंचा दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेता आलोचक कमाल आर खान उर्फ केआरके ने कहा, “इमरान ने यशराज फिल्म्स पर धोखाधड़ी करने और उनके कई सीन काटने का आरोप लगाया है। इमरान इस फिल्म का पिछले साल से इंतजार कर रहे थे, उनका मानना था कि यह फिल्म उनकी लोकप्रियता बढ़ाएगी, लेकिन अब पता चला है कि ‘टाइगर-3’ में इमरान का स्क्रीन टाइम कम है।
इस संबंध में इमरान की ओर से कोई स्पष्टीकरण या आधिकारिक बयान नहीं आया है और यशराज फिल्म्स की ओर से भी कोई पुष्टि नहीं हुई है। टाइगर यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। ‘टाइगर-3’ में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में इमरान हाशमी ने नेगेटिव किरदार निभाया है. इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। यह फिल्म 10 नवंबर 2023 को रिलीज होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
