Tips To Remove Dark Circles: क्रीमों से हो सकता है नुकसान, जानें आंखों के कालेपन का असली इलाज

Tips To Remove Dark Circles, "tips to remove dark circles, chehra chamkane ke liye kya kare, how to get glowing skin, home remedies for clear skin

Tips To Remove Dark Circles: आंखों के नीचे गहरे गड्ढे या डार्क सर्किल की समस्या आजकल किसी को भी हो सकती है। इसके पीछे एक बड़ी वजह लगातार बढ़ता हुआ स्क्रीन टाइम है। साथ-ही-साथ, हमारी अनियमित लाइफस्टाइल भी इस समस्या को बढ़ा देती है। ऐसे में आंखों के नीचे कालेपन और गड्ढों का होना आम बात है। अब जब ये समस्या हो ही गई है, तो इसे ठीक कैसे किया जाए?आम तौर पर लोग कहते हैं कि क्रीम या मेडिकल ऑइंटमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये तरीके सुनने में काफी आसान लगते हैं, लेकिन सच यही है कि कई बार ये क्रीम आंखों पर उल्टा असर डाल देती हैं।

Read also-Al Mirani Fort: भारत-ओमान संबंधों का जीता-जागता गवाह है अल मीरानी किला

दरअसल, डार्क सर्किल्स को हल्का करने वाली कई क्रीमों में तरह-तरह के केमिकल होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनसे आंखों में जलन, लालिमा और दर्द जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इतना ही नहीं, लम्बे समय तक इनका उपयोग करने से आंखों की रोशनी पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।Tips To Remove Dark Circles Tips To Remove Dark Circles

लहसुन का कैसे करें उपयोग – जी हां, लहसुन डार्क सर्किल्स को कम करने में फायदेमंद माना जाता है। डॉक्टर सुधांशु राय की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, आपको रोजाना एक लहसुन की कली गर्म पानी के साथ खानी चाहिए। इसका स्वाद थोड़ा तेज हो सकता है, लेकिन इसे हल्का चबाकर गर्म पानी के साथ लेना फायदेमंद बताया गया है।Tips To Remove Dark Circles

Read also- Trump Vs Mamdani: न्यूयॉर्क के नए मेयर ममदानी अब भी मानते हैं ट्रंप को ‘फासीवादी’

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, लहसुन का सेवन करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे त्वचा की रंगत सुधरती है और इसके एंटीऑक्सीडेंट व एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आंखों के नीचे के काले घेरे और झुर्रियां कम करने में मदद करते हैं। अब चलिए डॉक्टर सुधांशु द्वारा बताए कुछ और टिप्स पर नजर डालते हैं।Tips To Remove Dark Circles

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *