Kannauj के चुनाव में अखिलेश की एंट्री,-बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश को कही ये बात

Lok Sabha Elections 2024

 Subrat Pathak on Akhilesh Yadav : बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने गुरुवार को कहा कि कन्नौज लोकसभा से उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से उन्हें कोई खतरा नहीं है।अपना नामांकन दाखिल करने से पहले कन्नौज में पाठक ने कहा, “लड़ाई बड़ी होने वाली है लेकिन जीत भारतीय जनता पार्टी की ही होगी।”

पीटीआई से खास बातचीत में उन्होंने कहा, अब ठीक है राहुल जी के ऊपर तो हार का कलंक लग ही चुका है, अखिलेश जी हार ही चुके हैं मान लो, डिंपल जी हार गई है बात तो एक ही है।कुल मिला कर डिंपल जी यहां से हार ही चुकी हैं तो अब अखिलेश हार जाएंगे तो क्या फर्क पड़ेगा इसलिए क्या फर्क पड़ता है इन लोगों के लिए।उन्होंने कहा, “कन्नौज के लिए हमने बहुत कुछ किया है, हम कन्नौज को नोएडा की तरह विकसित करेंगे। हम हाइवे के पास औद्योगिक शहर बसाने पर काम कर रहे हैं और जल्द ही निवेश आएगा। आने वाले आठ से 10 सालों में कन्नौज आगरा और लखनऊ की तरह दिखाई पड़ेगा।”लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को कन्नौज सीट पर वोटिंग होगी।

Read also-बीजेपी नेता तरूण चुघ ने क्यों कहा विपक्षी गुट ‘इंडिया’ में प्रधानमंत्री पद के लिए 18 दावेदार ?

सुब्रत पाठक कहते है कि सोनिया गांधी रायबरेली छोड कर भाग गई राज्यसभा में चली गई क्यों तो ये एक डर होता है कि हम हार ना जाएं। अब ठीक है राहुल जी के ऊपर तो हार का कलंक लग ही चुका है, अखिलेश जी हार ही चुके हैं मान लो, डिंपल जी हार गई है बात तो एक ही हैं, अखिलेश डिंपल कोई हारे तो स्वाभाविक है घर के महिला जब होती है तो स्वाभाविक है हम लोगों को प्रतिष्ठा ज्यादा लगी रहती है तो कुल मिला कर डिंपल जी यहां से हार ही चुकी हैं तो अब अखिलेश हार जाएंगे तो क्या फर्क पड़ेगा इसलिए क्या फर्क पड़ता है इन लोगों के लिए।”

” देखो कन्नौज की जनता के लिए हमने बहुत कुछ नया किया है। हम लोग कन्नौज का विकास नोएडा के जैसे हो तो यहां के ऊपर हम लोगों ने यहां पर एक औद्योगिक शहर बसाने का जो एक्सप्रेसवे के आस-पास पूरा स्वीकृति हो गई है, वहां पर जमीनों पर अधिग्रहण शुरु हो गया है। और बहुत जल्दी यहां के ऊपर जो तमाम इन्वेस्टमेंट जो दुनिया भर का उत्तर प्रदेश में आया है वो आकर यहां पर इंडस्ट्रियां भी लगने का काम भी शुरू हो जाएगा। आने वाले आठ -10 वर्षों में हम देखेंगे कन्नौज पूरी तरह से बदल जाएगा। जिस प्रकार से आज नोएडा दिखता है, आगरा दिखता है, लखनऊ दिखता है उसी प्रकार से हमें औद्योगिक शहर जो है कन्नौज हमें दिखाई पड़ेगा।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *