Ministry of Railways: रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारतीय रेलवे ने 2022 से 16 मार्च 2025 तक कुल 99, 113 वैगन शामिल किए हैं। नए वैगन जुड़ने से भारतीय रेल की वैगन क्षमता में बढोत्तरी हुई है।इससे तीन साल की अवधि में प्रतिदिन औसतन 85 से ज़्यादा नए वैगन शामिल किए जा रहे हैं।रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दिलीप कुमार ने कहा है कि वैगन क्षमता में वृद्धि से रेलवे माल ढुलाई में और गति आयेगी।
Read also-शेयर बाजार में नहीं दिखा ज्यादा उतार-चढ़ाव, Sensex 32 अंक और Nifty 10 अंक चढ़कर बंद
रेलवे प्रवक्ता ने कहा कि इससे देश भर में माल ढुलाई की दक्षता में और सुधार हुआ है।नए वैगन रेलवे की माल को कुशलतापूर्वक परिवहन करने की क्षमता में सुधार करेंगे, लागत को कम करेंगे और रेल नेटवर्क की क्षमता को बढ़ाएंगे। इस विकास से भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था,विशेष रूप से ऑटोमोटिव और विनिर्माण क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पडने की उम्मीद है।भारतीय रेलवे ने पहले ही वाहनों के परिवहन के लिए विशेष वैगन विकसित करने के लिए मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों के साथ सहयोग किया है।
