प्रदीप कुमार – पुलवामा आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले की बरसी पर पीएम मोदी,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है। पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर पीएम मोदी ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि, ‘हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते,उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका शौर्य और अदम्य साहस हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
अन्य पार्टी के नेताओं के अलावा राहुल गांधी ने भी पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।हाल ही में जम्मू कश्मीर गए राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए शहीदों को याद किया।राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा।
Read Also – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने करनाल में किया हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस का उद्घाटन
पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद भारत ने पुलवामा हमले का बदले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया। भारत ने पीओके में घुसकर एयर स्ट्राइक की और पाक आतंकियों के अड्डों को तबाह किया। वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस हमले ने जैश के करीब 400 से ज्यादा आतंकी मारे गए।
पुलवामा हमले के ठीक दो दिन बाद सरकार पूरी तरह से एक्शन में आ गई। 15 फरवरी 2019 को इंडियन एयरफोर्स के चीफ बीएस धनोआ ने आतंकवादियों से बदला लेने की पूरी योजना सरकार के सामने रखी और उसी वक्त केंद्र सरकार ने बिना देरी किए योजना पर मुहर लगा दी। हमले के कुछ दिनों के अंदर, 26 फरवरी, 2019 की तड़के सुबह भारतीय वायु सेना के जेट विमान मिराज 2000 ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में जैश के आतंकी शिविरों पर घुस कर एयर स्ट्राइक की,सूत्रों के मुताबिक इसमे 400 से ज्यादा आतंकी मारे गए।
पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार ने शहीद सैनिकों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन लिए वहीं लेथपोरा कैंप में 40 जवानों की याद में एक स्मारक बनाया गया जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के आदर्श वाक्य – ‘सेवा और निष्ठा’ को प्रदर्शित करता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
