क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर सैलानियों में उत्साह, कॉर्बेट पार्क के सभी जोन पैक

Uttarakhand New Year Celebration : क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड के नैनीताल और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में भारी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं।रिजॉर्ट्स में सैलानियों की भारी भीड़ है जो आकर्षक पैकेज की पेशकश कर रहे हैं।सैलानियों की भारी आमद को देखते हुए पार्क प्रशासन सुरक्षा के उपाय बढ़ा दिए हैं।जिम कॉर्बेट के अलावा ठंड के मौसम में नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी नैनीताल का भी रुख कर रहे हैं।

भारी संख्या में सैलानियों के आने से होटल कारोबारी और रिसॉर्ट मालिकों में उत्साह है। वे अपने होटलों को खूबसूरती से सजा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि कोरोना की वजह से कारोबार में आई मंदी की इस साल पूरी भरपाई हो जाएगी।

Read also-कश्मीर घाटी में क्रिसमस की धूम, इलाके के लोग और पर्यटक जश्न का आनंद ले रहे हैं

डॉक्टर सुदेश बदाना, सैलानी:हम अपने बच्चों के साथ यहां आए हैं। हम 54 से 56 लोगों का समूह हैं। हम यहां खूब एन्जॉय कर रहे हैं। यहां काफी सैलानी आते हैं। मुझे लगता है कि ये वो समय हो सकता है जब सबसे ज्यादा सैलानी यहां घूमने आते हैं। यहां सब कुछ अच्छा है, और मौसम भी अच्छा है।”

अमित ग्वासाकोटी, वार्डन, जिम कॉर्बेट पार्क: इन पेट्रोलिंग आवर में अवैध गतिविधि करने वाले कोई व्यक्ति ना रहें। तो इसलिए जो हमारी सुरक्षा व्यवस्थाएं हैं, फ्लैग मार्च हैं, एम्बुलेंस हैं, और दक्षिणी सीमा की सुरक्षा व्यवस्था है, उनपे हाथी से गश्त लगातार की जा रही है। और साथ ही साथ होटल और रिजॉर्ट मालिकों को, जो भी नॉयस रूुल्स हैं, उसका पालन करने के लिए कहा गया है।”

हरिमन सिंह, अध्यक्ष, होटल एसोसिएशन: न्यू ईयर के लिए बिल्कुल तैयार हैं। पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि कई जगह पर कुछ फुटहिल्स में थोड़ा सा ऊपर-नीचे हुआ है। कुछ कोरोना वायरस हुआ है, उसकी वजह से हुआ है। फिर भी हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं। और उम्मीद करते हैं कि हमारा ये पर्यटकों का सीजन बहुत अच्छा जाएगा।””देखिए, थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर को लेकर हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं। हमारी काफी ज्यादा बुकिंग्स भी आ चुकी हैं। 70 परसेंट तक हमारा होटल लग चुका है, हमारे जितने भी रुम्स हैं। और भी काफी सारे हमारे पास क्वारीज आ रही हैं। तो उम्मीद है कि हमारा होटल पूरा सोल्ड आउट रहेगा। उसके अलावा हम लोगों ने काफी अच्छे पैकेज चला रखे हैं। बोन फायर वगैरह। जैसे फूडिंग, स्नैक्स, बोन फायर। उसके अलावा एक्टिविटीज हैं हमारे पास। तो ये सारी चीजें हम लोग अपने गेस्ट को दे रहे हैं। तो गेस्ट काफी उत्तेजित होकर हमारे यहां पर आ रहे हैं देखने के लिए।”

(Source PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *