साल 2023 के आखिर में छुट्टियां बिताने के लिए पर्यटक आगरा में ताज महल देखने और घूमने के लिए उमड़ रहे हैं।ताजमहल के टिकट काउंटर पर लंबी कतारें देखी गईं क्योंकि लोग ऐतिहासिक स्मारक को देखने के लिए घंटों तक लाइन में खड़े रहे।हालांकि भारी भीड़ और लंबा इंतजार करने के बावजूद पर्यटकों ने अधिकारियों की तरफ से की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।अधिकारियों को उम्मीद है कि नए साल में भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचेंगे।
सविता, पर्यटक: आज भीड़ थी लेकिन बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था जैसा सुना था उससे बढ़कर पाया बहुत खुशी हुई। जैसी सिक्योरिटी है उस हिसाब से बहुत अच्छी सिक्योरिटी है उन लोगों ने इन सब चीजों का ध्यान रखा बहुत अच्छा लगा हम लोगों को औऱ भीड़ की वजह से थोड़ा बहुत तो प्रॉब्लम होती है जाहिर सी बात है।”
श्वेता, पर्यटक: भीड़ तो बहुत है आज जरूरत से ज्यादा ही है गाइड ने तो ये बताया और मकबरे की लाइन में डेढ़ से दो घंटे इंतजार किया जा रहा है। तो बोल रहे हैं कि एवरेज टाइम से ज्यादा ही है शायद अभी छुट्टियां चल रही हैं इस वजह से, हमें तो टोटल तीन घंटा लग गया घूमने में अभी मकबरे के अंदर भी नहीं जा पाए और फिर भी तीन घंटा लग गया। व्यवस्था बहुत बढ़िया है। साफ सुथरा मेंटेन है। कोई कह नहीं सकता कि 400 साल पुरानी है।”
(Source PTI)
Read also-बिहार: कबाड़ घोषित विमान ले जा रहा ट्रक मोतिहारी में पुल के नीचे फंसा-वीडियो वायरल
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

