फिल्म ‘टॉक्सिक’ से कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक जारी, यश के साथ दिखेंगी नए अवतार में

Toxic Film Kiara Advani, yash upcoming film, yash film toxic, yash with kiara advani, kiara advani first look as nadia, kiara advani in toxic, Kiara Advani First Look in Toxic,यश की आने वाली फिल्म, यश की फिल्म टॉक्सिक, यश के साथ कियारा आडवाणी, नादिया के रूप में कियारा आडवाणी का पहला लुक, टॉक्सिक में कियारा आडवाणी, टॉक्सिक में कियारा आडवाणी का पहला लुक

Toxic Film Kiara Advani: बॉलीवुड और साउथ के पैन-इंडियन सिनेमा की बड़ी फिल्मों में अब एक और नाम जुड़ गया है, जो यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ है. यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. इस फिल्म से कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. कियारा आडवाणी ने रविवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का पहला पोस्ट शेयर किया।यश स्टारर ये फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Read also –‘वेलकम’ के 18 साल पूरे होने पर मशहूर फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी ने कहा- फिल्म के लिए प्यार आज भी वैसा ही है

आपको बता देंं कि इस फिल्म का निर्देशन “मूथॉन” और “लायर्स डाइस” के लिए मशहूर गीतू मोहनदास ने किया है। जबकि बीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस ने इसे प्रोड्यूस किया है।34 साल की कियारा पर्दे पर फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आईं थी।अपनी नई फिल्म में कियारा नादिया का किरदार निभाएंगी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म को पहला पोस्ट शेयर करते हुए अपना लुक जारी किया, जिसमें वो स्टेज पर ऑफ-शोल्डर वेलवेट गाउन पहने नजर आ रही हैं।Toxic Film Kiara Advani Toxic Film Kiara Advani Toxic Film Kiara Advani 

Read also- केरल में भीड़ हत्या: सीएम पिनराई विजयन ने पीड़ित परिवार को न्याय का दिया आश्वासन

कैप्शन में उन्होंने लिखा- “पेश है कियारा आडवाणी नादिया के रूप में – ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ #TOXIC #TOXICTheMovie।’टॉक्सिक’ भारत की पहली फिल्म है, जिसे एक साथ अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में शूट किया गया है।ये कन्नड़ फिल्म, सुपरहिट फ्रेंचाइजी “केजीएफ: चैप्टर 2” (2022) की रिलीज के बाद यश का पहला प्रोजेक्ट है।कियारा आडवाणी की फिल्म “वॉर 2” का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था। फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अहम किरदार में थे।ये 2019 में रिलीज हुई “वॉर” का सीक्वल था।Toxic Film Kiara Advani Toxic Film Kiara Advani

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *