Trade Agreement India-USA: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार यानी की आज 1 अगस्त को कहा कि सरकार अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में किसानों के हितों की रक्षा करेगी। मेघालय अनानास महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्र प्रथम, देश के हित सर्वोपरि हैं और किसानों के हित सुरक्षित रखे जाएंगे और हमारा किसान सुरक्षित रहेगा।
Read Also: मरम्मत कार्य के चलते विक्षेप! अमरनाथ यात्रा 3 अगस्त तक स्थगित
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार 30 जुलाई को एक अगस्त से भारत से आने वाले सभी सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की, साथ ही रूसी कच्चा तेल और सैन्य उपकरण खरीदने पर जुर्माना भी लगाया। नई दिल्ली ने अपने पहले हस्ताक्षरित किसी भी मुक्त व्यापार समझौते में डेयरी क्षेत्र को कभी नहीं खोला है।
कृषि क्षेत्र भारत के लिए राजनीतिक रूप से संवेदनशील है क्योंकि लगभग 70 करोड़ ग्रामीण आजीविकाएँ इस पर निर्भर हैं। शुल्क कम करने से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा को भी खतरा होगा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा था कि भारत राष्ट्रीय हितों की रक्षा और संवर्धन के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इन शुल्कों के प्रभावों की समीक्षा कर रही है और स्थिति के आकलन पर प्रतिक्रिया लेने के लिए निर्यातकों और उद्योग सहित सभी हितधारकों के साथ बातचीत कर रही है।
Read Also: भाई-बहन की हत्या से दहला बिहार! कमरे में बेड पर जल रहे थे 2 मासूम
गोयल ने कहा था कि सरकार हमारे किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों, निर्यातकों, एमएसएमई और उद्योग के सभी वर्गों के कल्याण की रक्षा और संवर्धन को सर्वोच्च महत्व देती है। हम अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे। ये आश्चर्यजनक घोषणा ऐसे समय में हुई है जब प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर छठे दौर की वार्ता के लिए एक अमेरिकी व्यापार दल 25 अगस्त से भारत का दौरा कर रहा है।