Karnataka Cylinder Blast News: कर्नाटक के हुबली में सोमवार देर रात सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन लोग घायल हो गए।घटना हुबली के तारिहाल इलाके में हुई।घायल युवकों को केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें तीन राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच की।कमिश्नर एन शशिकुमार ने बताया, “शाम को करीब छह बजे एक घर में हादसा हुआ, जहां गैस एजेंसी के चार कर्मचारी रह रहे थे।
Read also-PM मोदी असम में एडवांटेज 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का करेगें उद्घाटन
इसमें अशोक, मुंगीलाल और सुभाष नाम के तीन लोग झुलस गए। उन्हें कर्नाटक मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट हुबली (केएमसीआरआई) में भर्ती कराया गया है। उनके शरीर 55 से 60 फीसदी जल चुके हैं। उनके परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। मैं सभी घरों और जहां गैस का उपयोग किया जा रहा है, वहां के लोगों से अपील करता हूं कि वे संभावित रिसाव के बारे में बेहद सावधान और सतर्क रहें।
Read also-दिल्ली सरकार मंगलवार को विधानसभा में पेश करेगी कैग रिपोर्ट पेश, खुलेंगे AAP सरकार के गहरे राज
एन. शशिकुमार, पुलिस आयुक्त, धारवाड़: शाम को करीब छह बजे एक घर में हादसा हुआ, जहां गैस एजेंसी के चार कर्मचारी रह रहे थे। इसमें अशोक, मुंगीलाल और सुभाष नाम के तीन लोग झुलस गए। उन्हें कर्नाटक मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट हुबली (केएमसीआरआई) में भर्ती कराया गया है। उनके शरीर 55 से 60 फीसदी जल चुके हैं। उनके परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। मैं सभी घरों और जहां गैस का उपयोग किया जा रहा है, वहां के लोगों से अपील करता हूं कि वे संभावित रिसाव के बारे में बेहद सावधान और सतर्क रहें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter