Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल में बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए।घायलों को तुरंत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।बचाव अभियान में स्थानीय लोगों ने पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड टीम की मदद की।
Read also-हिमाचल प्रदेश में भीषण बर्फबारी बनी मुसीबत, सड़कें बंद होने से फंसे सैलानी
एएसपी यातायात और अपराध जगदीश चंद्र ने बताया कि सामने आ रहे वाहन से टकराने से बचने के लिए बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी।एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि बस उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम के पिथौरागढ डिपो की थी।
स्थानीय निवासी ने बयां किया दर्द- ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पिथौरागढ डिपो की एक बस खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बचाया गया। मरने वाले चार लोगों में एक आठ साल का लड़का भी था। मैं सरकार से आग्रह करना चाहता हूं कि वो गंभीर कदम उठाए ताकि ऐसी कोई दुर्घटना दोबारा न हो।”
Read also-Sports: जसप्रीत Bumrah ने कंगारुओं की सरजमीं पे बनाया रिकॉर्ड, अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की
जगदीश चंद्र, एएसपी, यातायात और अपराध, नैनीताल: सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। कम से कम 21 लोग घायल हो गए हैं और चार की मौत हो गई है। सभी घायल लोगों को सुशीला तिवारी मेडिकल में भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना का कारण जो हमें पता चला है वो ये है कि जब ड्राइवर ने सामने से एक वाहन को आते देखा तो उसने बस से नियंत्रण खो दिया।”