आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसका टीजर आने के बाद से ही लोगों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। जसमीत के रीन द्वारा निर्देशित इस डार्क कॉमेडी फिल्म में आलिया भट्ट के साथ-साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा, रोशन मैथ्यू और विजय मौर्य भी लीड रोल में नजर आएंगे। लीड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ आलिया भट्ट ने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। Darlings trailer Release,
फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। फिल्म के लिए आपको जेब ढीली नहीं करनी होगी क्योंकि आलिया भट्ट की ‘डार्लिंग्स’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है वो भी 5 अगस्त को। फिल्म का ट्रेलर 2.50 मिनट का है। जिसमें दिखाया गया है की बदरू(आलिया भट्ट) का पति गायब हो जाता है जिसका नाम हमजा है। कुछ ही पलों में आपको यह समझ आ जाता है कि हमजा यानी विजय वर्मा का किरदार असल में कहीं गायब नहीं हुआ है, बल्कि बदरू और उसकी मां ने उसे किडनैप कर लिया है। बदरू के रोल में आलिया भट्ट हैं और उनकी मां बनी हैं शेफाली शाह। कहानी घरेलू हिंसा से भी जुड़ी है। दोनों महिलाओं ने हमजा की हिंसा का जवाब अपने अंदाज में देने की सोची है। फिल्म डार्क कॉमेडी है। ऐसे में ट्रेलर आपको हंसाती भी है और कई मुद्दे पर चोट भी करती है। Darlings trailer Release,
Read also: 22वीं सदी में एक गांव ऐसा भी, जहां पढ़ाई के लिए अनशन पर बैठी बेटियां, जानिए पूरा मामला
आलिया भट्ट, विजय वर्मा, शेफाली शाह के साथ रोशन मैथ्यू भी मूवी में जान डालते नजर आएंगे। इस मूवी को शाहरुख खान के रेड चिली प्रोडक्शन हाउस और आलिया भट्ट के हाउस इंटरनल सनशाइन ने मिलकर बनाया है। लगभग 30 करोड़ के बजट में बनाई गई है।
इसके अलावा आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाली हैं। वहीं करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। आलिया ने फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ भी साइन की है जिसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में होंगी। Darlings trailer Release,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.

