Train Accident : हवा में उछले ट्रेन के डिब्बे…. कई लोगों की मौत, 200 से ज्यादा लोग जख्मी

Train Accident,west bengal news,new jalpaiguri news,kolkata news,kanchenjunga express train hit by goods train,west bengal cm mamata Banerjee,kanchenjunga express train accident in darjeeling district

Train Accident : बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार यहां एक मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में करीब 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहत और बचाव का काम चल रहा है. इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई हैं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं लेकिन घटनास्थल से जो वीडियो वायरल हो रही हैं इससे स्पष्ट है कि इस हादसे में कुछ लोगों की जान भी गई हैं

Read also- उपराष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद प्रांगण में किया प्रेरणा स्थल का लोकार्पण

हादसा सोमवार सुबह लगभग नौ बजे हुआ. मालगाड़ी ने सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को जैसे ही टक्कर मारी. हर तरफ चीख-पुकार मच गई. टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां हवा में कई फीट हवा में उछल गईं. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे का कहना है कि उन्हें न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी में ट्रेन हादसे की खबर मिली है. हादसे के बाद भारी बारिश के बीच मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इस हादसे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है.

 

Read also- Weather News :आसमानी आग से झुलस रहा उत्तर भारत, UP में रेड अलर्ट जारी, IMD ने दी चेतावनी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि दार्जिलिंग जिले में ट्रेन हादसे की खबर से सकते में हूं. खबर है कि कंजनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. जिला मजिस्ट्रेट, डॉक्टर और एंबुलेंस राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *