Train Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर में ट्रेंन को बेपटरी करने की साजिश की गई थी लेकिन इस साजिश को नाकाम कर दिया गया है. आपको बता दें कि राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर एक क्विंटल वजनी सीमेंट ब्लॉक रखा गया था ताकि ट्रेंन को पटरी से उतारा जा सके.लेकिन ये साजिश नाकाम रही. गनीमत ये रही कि ट्रेन (Train Accident) ने ये सीमेंट ब्लॉक तो तोड़ते हुए आगे निकल गई.
रेल ड्राइवर के सूचना पर आरपीएफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक का निरीक्षण किया.और ये साजिश किसी की थी उसकी जांच में आरपीएफ जुटी हुई हैअधिकारी का कहा कि मालगाड़ी सीमेंट के ब्लॉकों से टकराई, जिनका वजन लगभग 70 किलो था। गनीमत रही कि कोई भी हादसा नहीं हुआ।उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी ने बताया कि कुछ बदमाशों ने रविवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए थे।
Read also- CM Yogi Noida Visit: CM Yogi आज Noida Airport के निर्माण कार्य का लेंगे जायजा
Read als0- AAP नेता को गोलियों से भूना, सड़क किनारे मिला शव, लड़ने वाले थे चुनाव
घटना फुलेरा-अहमदाबाद खंड पर वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के साराधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच हुई।फ्रेट कॉरिडोर के अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।ये घटना कानपुर में एलपीजी सिलेंडर से कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश के एक दिन बाद सामने आई है
कानपुर में भी ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम- कानपुर में भी ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश की गई थी लेकिन ये भी साजिश नाकाम रही थी. बता दें कि एलपीजी सिलेंडर और अन्य विस्फोटक सामग्री को ट्रैक पर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश के सिलसिले में सोमवार को दो स्थानीय हिस्ट्रीशीटरों समेत छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.कानपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है, लेकिन मीडिया से विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस खुलासे से जांच प्रभावित हो सकती है.