Tripura: बांग्लादेश से त्रिपुरा आए 6 घुसपैठियों को पुलिस ने रविवार 1 सितंबर को कमालपुर में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक बीएसएफ ने बांग्लादेशी होने के शक में एक महिला और नौ साल के बच्चे समेत छह लोगों को पकड़ा था। Tripura
Read Also: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़-बारिश से बिगड़े हालात, NDRF की 26 टीमें तैनात
एसडीपीओ आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसएफ ने घुसपैठियों को मोराचेरा में पकड़ा था, जिन्हें बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा, हमने उनसे पूछताछ की और जांच के बाद पता चला कि वे बांग्लादेश के निवासी हैं। सभी पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Read Also: दिल्ली का हाल बेहाल… रात में सड़कों पर चलना हो सकता है खतरनाक
कमलपुर एसडीपीओ आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसएफ ने एक महिला और एक नौ साल के बच्चे समेत छह लोगों को पकड़ा, जिन पर बांग्लादेशी नागरिक होने का शक था। पुलिस पहुंची और उन्हें बीएसएफ ने हमें सौंप दिया। हमने उनसे पूछताछ की और पूरी जांच के बाद, हमें पता चला वे बांग्लादेशी नागरिक हैं। हमने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter