एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा अगर आज हमारे बीच होती तो आज उनका 21 वां जन्मदिन होता। आज 4 जनवरी 2023 को तुनिषा अपना 21 वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली थी। लेकिन उससे पहले उन्होंने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया। इस मौके तुनिषा की मां न एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा है की वो तुनिषा के लिए सरप्राइज पार्टी की प्लानिंग कर रही थी। अब वो हमारे बीच भले ही ना हो लेकिन मै उसके लिए केक जरूर काटूंगी और तुनिषा का बर्थडे सेलिब्रेट करूंगी।
बता दें की तुनिषा आत्महत्या मामले में उनके बॉयफ्रेंड शिजान खान को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं शिजान की बहनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की तुनिषा की अपनी मां से अच्छे सम्बन्ध नहीं थे।
तुनिषा की मां वनीता ने मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा की अगर आज मेरी बेटी होती तो वो आज 21 साल की होती। मैंने आज के दिन के लिए बहुत कुछ प्लान करके रखा था। मैंने सोचा था कि उसके लिए इस बार थीम केक लेकर जाऊंगी। और इस साल सरप्राइज बर्थडे पार्टी की तैयारी कर रही थी। इस पार्टी में मैंने उसकी दोस्तों को भी बुलाने के बारे में सोचा था। आज तुनिषा भले ही हमारे साथ न हो, लेकिन फिर भी मैं उसका बर्थडे सेलिब्रेट करूंगी। और उसकी बेस्ट फ्रेंड रितिका से ही उसके लिए मैं केक बनावाऊंगी।’
तुनिषा की माँ ने कहा की आज भले ही लोग तुनिषा के बारे में चटकारे लेकर कुछ भी बोल रहे है। भले ही निगेटिव बात कर रहे हो, कोई कहता है वो प्रेग्नेंट थी, तो कुछ लोग प्रॉपर्टी की बातें करते हैं और कुछ भी अनाप शनाप बोल रहे है। लेकिन मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। मुझे अभी भी लगता है की वो मेरे पास आएगी और मां कहकर बुलाएगी। वहीं विनीता ने ये भी कहा की मैं सिर्फ तुनिषा के लिए ही मुम्बई आयी थी अब जब वो नहीं रही तो मई फिर से अपना पिता के घर चंडीगढ़ चली जाऊंगी।
Read also: विमान में हुई महिला के साथ शर्मनाक हकरत, आप भी हो जाएंगे हैरान
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 20 साल की उम्र में 24 दिसंबर 2022 को शूटिंग के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड शिजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में पुलिस ने बताया था की पूछताछ में शिजान ने उम्र और धर्म की वजह से तुनिषा के साथ ब्रेकअप की बात मानी थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
