झारखंड में BJP नेता की हत्या मामले में आया ट्विस्ट, पुलिस कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार

Anil Tiger Murder

Anil Tiger Murder: झारखंड के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हफीजुल हसन ने गुरुवार को कहा कि पुलिस ने अनिल महतो ‘टाइगर’ की गोली मारकर हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।हसन ने कहा, “ये एक दुखद घटना है। पुलिस ने हत्यारों में से एक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस मामले में हमारी सरकार ने जो भी वादा किया है, हम उसे पूरा करेंगे।”

Read Also: महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर 14 विधायकों के निलंबन के बाद कांग्रेस ने ‘विधानसभा का किया घेराव’

हसन ने कहा कि सरकार अपराधियों को ये संदेश देगी कि अगर उन्होंने ऐसा किया, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा, “हम उन सभी लोगों का खात्मा करेंगे जो राज्य में अशांति फैला रहे हैं और हत्याएं कर रहे हैं।”बीजेपी के रांची ग्रामीण जिला महासचिव अनिल महतो ‘टाइगर’, जो पूर्व जिला परिषद सदस्य थे, उनकी बुधवार को राज्य की राजधानी में कांके चौक के पास मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Read Also: एलएसजी बनाम एसआरएच में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

हफीजुल हसन, अल्पसंख्यक कार्य मंत्री, झारखंड- “दुखद घटना है। इसमें एक अपराधी को पकड़ा गया है और उसी के सुराग से पूछताछ आगे करेंगे। जो वादा हेमंत सरकार ने की है उस वादे में खरे उतरेंगे बहुत जल्द ।संदेश हम लोग अपराधी को देंगे कि अगर इस तरह की घटना करेंगे तो अब बख्शा नहीं जाएगा। उसमें हम लोग प्लानिंग कर रहे हैं। बहुत सारे गिरोह के जो सदस्य हैं जो इधर-उघर घूम रहे हैं दंगा फसाद करने के लिए मर्डर करने के लिए उस पर हम लोग अंकुश लगाएंगे।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *