राजस्थान में बच्चों के लिए बीकानेर जिला प्रशासन के नवाचार कार्यक्रम के तहत शनिवार से दो दिवसीय बाल महोत्सव ‘अजू गूजा’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हिस्सा लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं इस महोत्सव में देश भर के 50 से अधिक कलाकारों ने भी भाग लिया है। आज इस कार्यक्रम का समापन दिवस है।
Read Also: PM मोदी आज से मध्य प्रदेश, बिहार और असम के 3 दिवसीय दौरे पर
आपको बता दें, बीकानेर में शनिवार को दो दिवसीय बाल महोत्सव ‘अजू गूजा’ का शुभारंभ हुआ। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस महोत्सव में देश भर से 50 से अधिक कलाकार भाग ले रहे हैं, जो बच्चों को नृत्य, संगीत, चित्रकला और कई अन्य कला रूपों से परिचित करा रहे हैं। यह महोत्सव बच्चों को मौज-मस्ती भरे माहौल में नए कौशल सीखने का अवसर प्रदान करता है।
महोत्सव में भाग लेने वाले बच्चों ने नए कौशल सीखने पर उत्साह व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम में न केवल बीकानेर के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे, बल्कि पड़ोसी जिलों के बच्चे भी भाग ले रहे हैं। महोत्सव का समापन आज रविवार को होगा।