चरखी दादरी(प्रदीप साहू): दादरी-लोहारू रोड पर गांव अटेला कलां के समीप बीत रात दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई और धूं-धूं कर जलने लगे। अचानक आग लगने से दोनों गाड़ियों के चालकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि बाद में फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बता दें कि बीती रात लोहारू से दादरी की ओर आ रहा ट्रक का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते दादरी से लोहारू की ओर जा रहे अन्य ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई। ट्रक चालक जयवीर ने बताया कि वह अपने ट्रक को लेकर लोहारू की ओर जा रहा था। गांव अटेला के समीप टक्कर लगने से अचानक आग लग गई। उसको पता नहीं चल पाया कि हादसा कैसे हुआ।
वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग की लपटें तेज हो गई। चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायरकर्मी ईश्वर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। दो ट्रकों की टक्कर लगने के कारण आग लगी है। उनकी टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
