(अशोक पाल)-Tamil Nadu News– तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में सूचित जाति के दो युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार और उनके पिटाई का मामला सामने आया है. दलित युवकों को कथित रूप से निर्वस्त्र कर उनके ऊपर पेशाब किया गया. पुलिस के मुताबिक 30 अक्तूबर की यह घटना है. पीड़ित युवक स्नान करने के लिए थमिराबरानी गए थे.
दोनों युवक घर लौट रहे थे तभी नदी के पास बैठकर शराब पी रहे शराबी आरोपियों ने उन्हें रोका और उनसे निवास स्थान और उनकी जाति के बारे में पूछा. इसके बाद उन्होंने दोनों को पकड़कर बड़े ही बेरहमी से पीटा. पिटाई से युवक गंभीर घायल हो गए. पीड़ित युवकों को तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
Read also-ED के सामने पेश न होना केजरीवाल के डर को दिखाता है- BJP
पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि वे दलित टोले से हैं, तो नशे में धुत आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें निर्वस्त्र करके उनको ऊपर पेशाब किया है. पीड़ितों ने बताया कि छोड़ने से पहले आरोपियों ने उनसे रुपये, दो मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड भी छीन लिया था.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. जिसमें पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
