Typhoon Ragasa: शक्तिशाली तूफानों में से एक तूफान रागासा (Typhoon Ragasa) ने चीन में दस्तक दे दी है। इससे हांगकांग और दक्षिणी चीन में तेज हवा और बारिश से भारी तबाही मची है। लैंप पोस्ट से भी ऊंची लहरें हांगकांग के सैरगाहों पर उठी। कई जगह पुल के कुछ हिस्से उखड़ गए, पेड़ उखड़ गए और इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। तूफान से शहर में करीब 13 लोग घायल हो गए। इसको देखते हुए हांगकांग और मकाऊ में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, साथ ही उड़ानें भी रद्द कर दी गईं। Typhoon Ragasa
Read Also: Kerala: सेना और दूतावास की नकली मुहरों का खेल, केरल में महंगी कारें जब्त
चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में एक मिलियन से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है, जबकि कई शहरों में फैक्ट्रियां, परिवहन और स्कूल बंद कर दिए गए हैं। 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले तूफान रागासा के ताइशान और झानजियांग के बीच आने की आशंका है। तूफान पहले ही भारी तबाही मचा चुका है। ताइवान में बाढ़ के कारण पुल और सड़कें तबाह होने से करीब 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं, फिलीपींस में रागासा के कारण भूस्खलन और बाढ़ आई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 17,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए।