चाकू से हमला करने वाले आरोपित छात्र के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Udaipur: Administration's bulldozer runs on the house of the student accused of knife attack, Udaipur Stabbing Case, Bulldozer Action, Udaipur Stabbing Accused, Udaipur Boy Stab Class 10 Student, Udaipur Law and Order, Udaipur News, Udaipur District Administration, Udaipur Police, Udaipur News, #rajasthan, #RajasthanNews, #udaipur, #bulldozar, #udaipurpolice, #policeman, #police-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Udaipur: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) के मधुबन इलाके में आरोपित नाबालिग छात्र के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। नाबालिग आरोपित ने स्कूल के अपने 10वीं कक्षा के साथी छात्र पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था।

Read Also: कर्नाटक MUDA मामला: राज्यपाल ने दी CM सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाने की अनुमति, मचा राजनीतिक घमासान

जिला कलेक्टर अरविंद पोषवाल ने कहा कि घर वन भूमि पर बना हुआ था। जिला कलेक्टर का कहना है कि पूरी जांच और पहले से जारी नोटिस के बाद घर को ध्वस्त किया गया। शुक्रवार को 10वीं कक्षा के एक छात्र द्वारा अपने सहपाठी को चाकू मारने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। भट्टियानी चौहट्टा में एक सरकारी स्कूल के बाहर चाकूबाजी की घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव के बीच शुक्रवार को भीड़ ने कारों में आग लगा दी। शहर में निषेधाज्ञा लागू कर लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

Read Also: बरमूडा ट्रायंगल रहस्य या अभिशाप… आखिर क्यों गायब हो जाते हैं प्लेन और जहाज?

पुलिस ने बताया कि मधुबन के पास भीड़ ने पथराव किया और तीन-चार कारों में आग लगा दी। शाम को तनाव बढ़ने पर बापू बाजार, हाथीपोल, घंटा घर, चेतक सर्कल और आसपास के इलाकों में बाजार बंद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि एक शॉपिंग मॉल पर भी पथराव किया गया, जिससे दुकानों की खिड़कियां टूट गईं। उन्होंने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। हमले में घायल छात्र का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि आरोपी हिरासत में है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *