Udaipur Files: 2022 में बेरहमी से मारे गए उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ शुक्रवार को देशभर में रिलीज़ हुई। दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद फिल्म की रिलीज़ पर रोक नहीं लगी।फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कन्हैयालाल के बेटे यश और तरुण साहू उदयपुर के एक सिनेमाघर में मौजूद रहे। वहां उनके पिता की याद में एक सीट भी खाली रखी गई, जिस पर उनकी तस्वीर रखी गई थी। हालांकि उनकी मां इस भावुक पल में शामिल नहीं हुईं।Udaipur Files
Read also- सूट-सलवार पहनने पर दिल्ली के रेस्टोरेंट में NO एंट्री, वजह जान चौंक जाएंगे आप
जैसे ही फिल्म में कन्हैयालाल की हत्या का सबसे दर्दनाक दृश्य आया, दोनों बेटे खुद नहीं रोक सके और रो पड़े। यह घटना उदयपुर के हाथीपोल क्षेत्र में दिनदहाड़े उनकी दुकान में हुई थी।फिल्म देखने के बाद यश साहू ने कहा, “तीन साल से हम न्याय के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन अब तक नहीं मिला। अब हमें उम्मीद है कि भारत की जनता हमारे साथ खड़ी होगी और आरोपियों को जल्द सज़ा मिलेगी।उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “फिल्म में जो दिखाया गया है, वो असली घटना का शायद 10% भी नहीं है। ये सब देख कर फिर से वो दर्द ताज़ा हो गया।”Udaipur Files
Read also- राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप, वोट चोरी पर दिया बड़ा बयान
तरुण साहू ने भी अपने भाई की बात दोहराते हुए कहा, “पूरा हादसा आंखों के सामने दोबारा चलने लगा। शब्द नहीं हैं कि क्या महसूस कर रहा था। हमने मुख्यमंत्री से लेकर कई लोगों से मुलाकात की, अनगिनत इंटरव्यू दिए, लेकिन जब तक सख्त कानून नहीं बनते, तब तक न्याय दूर की बात है। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों को झकझोरेगी और न्याय की मांग को तेज़ करेगी।”फिल्म का निर्देशन भारत एस. श्रीनाथ ने किया है और इसमें विजय राज, प्रीति झांगियानी समेत कई कलाकारों ने भूमिका निभाई है। फिल्म को लेकर दर्शकों में भावनात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।Udaipur Files
कई दर्शकों ने साहू परिवार के साथ एकजुटता जताई, जबकि कुछ लोगों ने फिल्म के कुछ दृश्यों को काटे जाने पर निराशा जाहिर की। उनका कहना था कि इसमें और भी सच्चाई दिखानी चाहिए थी।फिल्म के ज़रिए ये हत्याकांड फिर से चर्चा में आया है। परिवार को उम्मीद है कि सालों से जिस न्याय की आस वो देख रहे हैं, उसे मिलने में अब और समय नहीं लगेगा।Udaipur Files