maharashtra news: महाराष्ट्र में उध्दव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे के मामले में सुप्रिमकोर्ट की संवैधानिक बेंच ने गुरुवार को फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि इस मामले को बड़ी बेंच में भेजा जाएगा। सीजेआई ने कहा, नबाम रेबिया मामले में उठाए गए सवाल को बड़ी बेंच में भेजना चाहिए। क्योंकि उसमे स्पष्टता की जरुरत है।
महाराष्ट्र में जून 2022 में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उध्दव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। इसके बाद एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों और बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई थी। अब 11 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को बड़ी बेंच के पास भेजने का फैसला किया है। यानी ये मामला अभी टल गया है।
Read also –उध्दव Vsएकनाथ शिंदे का मामला जाएगा बड़ी बेंच में, SC का बड़ा फैसला
आपको बता दें कि जून में शुरु हुए सियासी उठापटक के बाद एक के बाद एक कर सुप्रिम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई। जहां शिंदे गुट के 16 विधायकों ने सदस्यता रद्द करने के आदेश के खिलाफ सुप्रिम कोर्ट का दरवाजा खटखटया था। तो उध्दव गुट ने डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्र्वास प्रस्ताव पर राज्यपाल के शिंदे को CM बनने का न्योता देने और फ्लोर टेस्ट कराने के फैसले के खिलाफ याचिकाएं दाखिल की हैं। इतना ही नहीं उध्दव गुट ने शिंदे गुट को विधानसभा और लोकसभा मान्यता देने के फैसले को चुनौती दी है। maharashtra news
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

