(अंशिका)- UCG NEW POLICY-यूजीसी के जारी नियम के अनुसार अब एडमिशन वापस लेने पर पूरी फीस रिफंड की जाएगी। इस नियम के अनुसार जो छात्र 30 सितंबर तक अपना एडमिशन वापस लेंगे उनकी पूरी फीस कॉलेज द्वारा वापस की जाएगी। इसी के साथ 30 अक्टूबर तक दाखिला वापस लेने वाले छात्रों की 1000 रुपये की कटौती के साथ फीस वापस की जाएगी।
देशभर के कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में नए सत्र के लिए दाखिले शुरू हो चुके हैं। ऐसे में यूजीसी ने ” UGC Fees Refund policy 2023-24″ के तहत दाखिला वापिस लेने पर छात्रों की फीस वापस करने का फैसला लिया है। हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन ने फीस वापसी की पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
दरअसल यूजीसी ने यह फैसला इसलिए है क्योंकि छात्रों द्वारा एडमिशन वापस लेने पर एचईआई से फीस वापस न मिलने पर छात्र और अभिभावक शिकायत कर रहे थे। 27 जून को हुई 570वीं बैठक में आयोग ने इस मुद्दे पर चर्चा के बाद निर्देश जारी किए। इस पॉलिसी के तहत 30 सितंबर तक दाखिला वापस लेने वाले छात्रों को पूरी और 31 अक्टूबर तक दाखिला वापस लेने वाले छात्रों को 1000 रुपये काट कर फीस वापस की जाएगी।
Read als0-एनसीईआरटी की तरफ से जारी की गई कक्षा 1 और 2 की नई किताबें
यूजीसी क्या है?
भारत का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) केन्द्रीय सरकार का एक आयोग है जो विश्वविद्यालयों को मान्यता देता है। यही आयोग सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को अनुदान भी प्रदान करता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) 28 दिसंबर, 1953 को अस्तित्व में आया और विश्वविद्यालय में शिक्षण, परीक्षण और अनुसंधान के मानकों के समन्वय, निर्धारण और रखरखाव के लिए 1956 में संसद के एक अधिनियम द्वारा भारत सरकार का एक सांविधिक संगठन बन गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

