नई दिल्ली(देवेश कुमार): दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की बेतहाशा बढ़ती रफ्तार के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने नए आदेश जारी किए हैं।
दिल्ली में सभी निजी दफ्तर भी बंद करने का आदेश, अभी 50% क्षमता पर चल रहे थे निजी दफ़्तर, लेकिन DDMA के आदेश के अनुसार अब केवल जरूरी सेवाओं वाले निजी दफ्तर ही खुल सकेंगे। बाकी सब निजी दफ़्तरों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करना होगा। वहीं, सरकारी कार्यालय में घर से काम करने की अनुमति पहले से है। इससे पहले 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ निजी दफ़्तर चलाने की अनुमति थी, जिसे आज से बंद कर दिया गया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में कल डीडीएमए की बैठक में होटल, रेस्तरां में बैठकर खाने पर पाबंदी लगा दी गई थी, जबकि ‘टेक अवे’ और होम डिलीवरी की अनुमति दी है।
डीडीएमए की बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि मौजूदा पाबंदियों को कैसे सख्ती से लागू किया जाए, ताकि कोरोना और इसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन को फैलने पर अंकुश लगाया जा सके। बता दें कि, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19166 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 25 प्रतिशत है। दिल्ली सरकार की ओर से आज जारी आँकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19166 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

