नई दिल्ली: अमेरिकन मल्टीनेशनल फार्मास्यूटिकल कंपनी फाइजर जल्द ही ओमीक्रोन का सामना करने वाली एक नई वैक्सीन लॉन्च करेगा। इस बात का खुलासा खुद कंपनी के सीईओ ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में किया है। आपको बता दें कि फाइजर वही कंपनी है जिसने सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन बनाने का दावा किया था।
फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बौर्ला ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि फाइजर पहले से ही सरकारों की गहरी दिलचस्पी के कारण कोरोना की वैक्सीन बना रहा है, क्योंकि कोविड-19 संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में वे लोग ओमीक्रोन से संक्रमित हो रहे हैं, जिन्होंने वैक्सीन की डोज ली हुई है।
उन्होंने कहा कि यह टीका मार्च में तैयार हो जाएगा, मगर मुझे नहीं पता कि हमें इसकी आवश्यकता होगी या नहीं। मुझे नहीं पता कि इसका उपयोग किया जाएगा या नहीं। बौर्ला ने कहा कि, यह वैक्सीन ओमिक्रॉन वेरिएंट को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करेगा। जो इन दिनों अत्यधिक संक्रामक साबित हुआ है, लेकिन परिणामस्वरूप इसके लक्षण हल्के हैं।
भारत में रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि एक्टिव मामलें में से केवल 5 से 10% को ही इस बार अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है, हालांकि, स्थिति गतिशील है और तेजी से बदल सकती है। दूसरी लहर में अस्पताल में भर्ती होने के मामले 20 से 23% की सीमा में था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
