Union Budget 2025 : संसद में आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया। बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणाएं की है। वही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण समाप्त होने के बाद लोकसभा में अलग ही नजारा देखने को मिला। आम बजट पेश होने के बाद लोकसभा में मौजूद मंत्रियों और सांसदों ने वित्त मंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। PM स्वयं वित्त मंत्री की सीट तक पहुंचे और जनकल्याणकारी बजट प्रस्तुत करने के लिए उन्हें बधाई दी।
Read Also: सरकार का खजाना नहीं, भरेगा आम आदमी की जेब… बजट पेश होने के बाद पहले संबोधन में बोले PM मोदी
बता दें, कि बजट प्रस्तुत करने के बाद वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने संसद भवन स्थित कक्ष में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लगातार आठवीं बार बजट प्रस्तुत करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Read Also: राहुल गांधी, खड़गे, अखिलेश यादव समेत प्रमुख विपक्षी नेताओं ने बजट की आलोचना करते हुए दी प्रतिक्रिया
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बार के आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने करीब करीब हर वर्ग के लिए बड़ी घोषणा की है,वही मिडिल क्लास के लिए 12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने के ऐलान के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं।