कांवड़ यात्रा के दौरान, खुले में मांस की बिक्री पर रोक

Open sale of meat banned during Kanwar Yatra

 (आकाश शर्मा)- UP CM BREAKING-पूरे देश में पवित्र श्रावण मास का आगाज होने वाला है। तो कावड़ यात्रा की तैयारियां होने लगी है। इसी सिलसिले में यूपी के प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि ‘भक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ मार्ग पर खुले में मांस बेचने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
आने वाले त्योहारों पर तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक की। पुलिस कमिश्नर, डिविजनल कमिश्नर, जिला मजिस्ट्रेट और अधीक्षकों समेत तमाम बड़े अधिकारियों शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने  निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,‘‘आगामी चार जुलाई से पवित्र श्रावण मास का प्रारम्भ हो रहा है। इस वर्ष अधिमास के कारण श्रावण मास दो माह की अवधि का हो रहा है। श्रावण मास में परम्परागत कांवड़ यात्रा निकलेगी।

29 जून को देश भर में बनाई जाएगी बकरीद
श्रावण मास में परम्परागत कांवड़ यात्रा निकलेगी। इसमें सोमवार पूजन का भी विशेष महत्व है। इससे पूर्व 29 जून को बकरीद मनाई जाएगी। स्पष्ट है कि कानून-व्यवस्था की दृष्टि से यह समय संवेदनशील है। हमें सतत सतर्क व सावधान रहना होगा। साथ में विवादित जगह पर बकरे की कुर्बानी ना हो।

Read also-हिमाचल-उत्तराखंड में जारी रहेगी बारिश, 3-4 दिन और भी मुश्किल

धार्मिक यात्रा में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शनी पर भी रोक
धार्मिक यात्राओं-जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों। शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को परेशान ना करे, ऐसे मामलों में सतर्कता रखे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *