(विकास मेहल): 2025 तक देश के हर गांव में खोलेंगे सहकारी समिति, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने करनाल में किया हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस का उद्घाटन, हरियाणा को सहकारिता समितियों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए दिए 10 हजार करोड़ रुपए, इंटरनेट रेडियो सहित कई अन्य योजनाओं की शुरुआत की। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज करनाल में प्रदेश के पहले सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस का उद्घाटन किया इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सहकारिता मंत्री बनवारी लाल सहित प्रदेश के अन्य नेता व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाऊस में आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह ने एक्सपोर्ट हाऊस जनता को समर्पित करते हुए यहां विभिन्न परियोजनाओं का भी शुभारम्भ किया। इस एक्सपोर्ट हाऊस की विधिवत शुरूआत के बाद चावल कारोबार व अन्य प्रकार के खाद्यान के निर्यात से जुडे़ कार्यालय व प्रतिष्ठान संचालित हो जाएगे। हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस के कार्यक्रम में हैफेड विभाग द्वारा विभिन्न उत्पादों को दर्शाने वाली एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के लिए अन्य परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास भी किया इन में सांझी डेयरी का उदघाटन, एथेनॉल संयंत्र चीनी मिल पानीपत का शिलान्यास, दुग्ध संयंत्र रेवाड़ी का शिलान्यास, इंटरनेट रेडियों-सहकारिता वाणी एप का शुभारम्भ तथा सहकारिता समितियों के लिए एनसीडीसी हरियाणा द्वारा 10 हजार करोड़ का स्वीकृति पत्र भेंट किया गया ।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा की सांझी डेयरी आरम्भ करके हरियाणा ने एक नया इनिसिएटिव लिया है। इससे पशुपालकों को बहुत फायदा होगा। हरियाणा के धाकड़ किसान की बदौलत आज हरियाणा दूध उत्पादन में दूसरे स्थान पर है। हरियाणा के किसानों ने अपनी मेहनत के बलबूते देश में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
उन्होंने कहा कि हम पराली की समस्या का समाधान कर रहे हैं। इससे मिलों में इथेनॉल का उत्पादन किया जा रहा है। पहले 1 प्रतिशत इथेनॉल का पेट्रोल में प्रयोग होता था अब मोदी सरकार में इसका 20 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट रेडियों की शुरुआत की गई है, इस से लोगों को सहकारिता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी मिलेगी। अमित शाह ने कहा कि 10 हजार करोड़ की मदद सहकारिता समितियों को मजबूत करेगी।
Read also: BJP नेताओं ने DDA अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से की मुलाकात
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश में एकमात्र प्रदेश है जहां पढ़ी-लिखी पंचायत है, यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के कारण संभव हुआ है इस के लिए मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बधाई देता हूं। हमने 2025 से पहले देश के हर गांव में पैक्स बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत 2 लाख पैक्स बनाये जाएंगे , यह सहकारी समितियां विभिन्न जनउपयोगी कार्यों का संचालन करेंगी जिससे उनकी स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इस एक्सपोर्ट हाउस से किसानों को काफी फायदा होगा और जल्द ही हरियाणा की सब्जी बाहर के लोग खाएंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस प्रकार अमित शाह के नेतृत्व में हरियाणा सहकारी देश है करतब के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है हम भी हरियाणा भी इस अभियान को और आगे ले जाएगा उन्होंने कहा कि इस एक्सपोर्ट हाउस से विभिन्न सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों को काफी फायदा होगा और हरियाणा कृषि निर्यात में आगे बढ़ेगा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सांझी डेयरी में छात्रावास की तर्ज पर पशुओं को एक स्थान पर रखा जाएगा इससे पशुपालकों की आय बढ़ेगी। प्रदेश के सहकारिता मंत्री बनवारीलाल ने भी हरियाणा में सहकारिता विभाग को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि इस एक्सपोर्ट हाउस के बनने से किसानों की स्थिति बेहतर करने में मदद मिलेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
