हिमाचल प्रदेश- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को हिमाचल के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा, “हिमाचल प्रदेश की देवभूमि से अयोध्या के लिए राम भक्तों के लिए पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी गई है।
हिमाचल के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अनुराग ठाकुर ने कहा, “हिमाचल प्रदेश की देवभूमि से अयोध्या के लिए राम भक्तों के लिए पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी गई है। मुझे खुशी है कि इसे मेरे निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर के यूएनए अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई गई है। ये यूएनए, अनंतपुर साहिब, अंबाला, चंडीगढ़ तक जाएगी और फिर अयोध्या पहुंचेगी।”
Read Also: योगी सरकार आज विधानसभा में पेश करेगी यूपी का बजट, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने की CM योगी की तारीफ
अनुराग ठाकुर के साथ हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए। हजार से ज्यादा राम भक्त आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना हुए। भारतीय रेलवे ने देश भर की 66 जगहों से अयोध्या के लिए 200 आस्था स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं, जिससे 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को सुविधा मिले।
( pti )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
