केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान शुक्रवार को एक कार्यक्रम में नाराज हो गए। शुक्रवार को दिल्ली में हायर एजुकेशनल इंस्टीटयूटस के लिए इंडिया रैंकिंग 2022 के कार्यक्रम की केंद्रीय मंत्री ने शुरूआत की। इसकी शुरूआत के बाद शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया।
अपने संबोधन के दौरान शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान जब बनारस में शिक्षा समागम पर बोल रहे थे तभी उनकी नजर कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों पर पड़ी और उन्हें अपना संबोधन रोकना पड़ा। इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने मंच से कहा कि वो जो फोन पर मित्र बात कर रहे हैं उनको अगर जरूरी बात करनी है तो हम भाषण बंद कर देते हैं और उन्हें पूरी बात करने देते हैं। उनको कोई समझाए क्योंकि उनको सेंस नहीं आ रहा है। इसके बाद वो फिर से अपने संबोधन को शुरू कर देते हैं।
Read Also दिल्ली: कनॉट प्लेस के एक रेस्तरां में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू
इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने उच्च रैंकिंग हासिल करने वाले संस्थानों को सम्मानित भी किया। इसमें ओवरआल रैंक नंबर-1 पर आईआईटी मद्रास रहा जबकि बंगलुरू और बांबे को दूसरा और तीसरा स्थान हासिल हुआ। इस रैंकिंग में दिल्ली चौथे नंबर पर रही जबकि एम्स दिल्ली को नौंवा, जेएनयू को दसवां स्थान मिला है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
