Jyotiraditya Scindia News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को “आप-दा की विदाई” विदाई करार दिया।केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, “मै दिल्ली की जनता को तहे दिल से बधाई देना चाहता हूं।आप-दा को विदाई कर दी, साफ-साफ कह दिय़ा कि अब आप जाइये और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में स्थापित किया। दिल्ली का विकास, दिल्ली की प्रगति प्रधानमंत्री जी की अगुवाई में सुनिश्चित होगी। जबल इंजन की सरकार जिस तरीके से विकास और प्रगति की नई-नई गाथा, नया कीर्तिमान स्थापित किया है, उसी की शुरूआत अब दिल्ली में होगी।”
Read also-Delhi Election: कालकाजी से दिल्ली सीएम आतिशी जीतीं, BJP के रमेश बिधूड़ी को हराया
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 45 सीटें जीती हैं और तीन पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी ने अब तक 21 सीटें जीती हैं और एक अन्य पर आगे है, वोटों की गिनती अब आखिरी चरण में है।एएपी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा, वो खुद नई दिल्ली की हाई-प्रोफाइल सीट बीजेपी के प्रवेश वर्मा से 4,089 वोटों के अंतर से हार गए।दिल्ली विधानसभा में बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी 26 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।
Read also-चुनाव में जीत के बाद BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने बंगला साहिब में प्रार्थना की
पार्टी नेताओं ने मनाया जश्न – दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर दूसरे राज्यों के नेता और कार्यकर्ता भी उनके साथ शामिल हुए।दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी हार हुई है। एएपी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन सहित पार्टी के बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा।